प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. सुर्खियों में रहने वाली पंडरिया विधायक ममता चंद्रकार एक बार फिर विवादों के घेरे में घिरती हुई नजर आ रही है. दरअसअल पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुआमालगी के सरपंच पर मनमानी और विकास कार्यों पर भ्रष्टाचार करने के आरोप में पंचों ने अतरिक्त कलेक्टर के पास कुछ माह पहले शिकायत की थी. इस पर कमिश्नर ने टीम गठित कर शिकायतों की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पंचों ने पंडरिया विधायक पर कमिश्नर के आदेश की अहवेलना करने का आरोप लगाया है. पंचों का कहना है कि दुर्ग रेंज कमिश्नर ने पंडरिया एसडीएम को एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट भेजने कहा था, लेकिन पंडरिया एसडीएम और उसकी टीम को ग्राम कुआमालगी पहुंचने से पहले पंडरिया विधायक ममता चंद्रकार ने एसडीएम से दूरभाष से बात कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने और मामले को रोकने के लिए कहा.

इस मामले को लेकर पंचों ने कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचकर कलेक्टर को पूरे मामले की जानकारी दी और उचित जांच कर कुआमालगी के सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग की है.