आरंग. क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने गुरुवार को आरंग एसडीएम डॉ. अतुल विश्वकर्मा की उपस्थिति में आरंग क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की जानकारी ली. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक चर्चा के बाद विधायक गुरु खुशवंत ने आरंग के सभी विभागों से संचालित योजनाओं की प्रगति, कार्यों की जानकारी और समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

बैठक में विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग क्षेत्र में शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि आरंग की जनता ने जो भरोसा जताया है उस भरोसे को कायम रखना है. क्षेत्र में जनता की जो भी समस्याएं है उनको दूर करना पहली प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि आरंग क्षेत्र में शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत लगातार मिल रही है. शासकीय जमीनों पर कब्जा किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं होगी. जो लोग ऐसा किए हैं उन पर कड़ी कार्यवाही होगी. आरंग विधायक ने आगे कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है इसलिए आरंग में जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो, इसके लिए चर्चा की गई है.

विधायक गुरु खुशवंत ने कहा, आरंग में जितने भी निर्माण कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों की दिए गए हैं. गरीबों के पक्का आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को जल्द से जल्द मिले, इसके लिए भी अधिकारियों से चर्चा की गई है. बैठक में आरंग तहसीलदार राममूर्ति दीवान, मंदिर हसौद तहसीलदार विनोद साहू, जनपद पंचायत के सीईओ कुमार सिंह, नगर पालिका आरंग के सीएमओ होरीसिंह ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केएस रॉय, बीईओ एनपी कुर्रे सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे.