टुकेश्वर लोधी, आरंग. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भिलाई स्थित मोदी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड में कृषि विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने दबिश देकर 550 बोरी अवैध उर्वरक जब्त किया था. इस उर्वरक की नीलामी सोमवार को की गई. पूरे घटनाक्रम की जानकारी क्षेत्रीय विधायक तक को नहीं दी गई, इसके चलते अभनपुर विधायक इंदकुमार साहू अधिकारियों से खासे नाराज हैं.
विधायक इंदकुमार ने मोदी बायोटेक प्लांट से जब्त 550 बोरी अवैध यूरिया की नीलामी पर सवाल उठाया है. विधायक ने लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता से बातचीत में कहा कि एक तरफ किसान एक-एक बोरी यूरिया के लिए तरस रहे, वहीं मोदी बायोटेक प्लांट में 550 बोरी अवैध यूरिया मिल रहा है, ये गलत है। सब्सिडी वाले जो यूरिया किसानों को मिलना चाहिए वो कंपनियों में खप रहा है। इसमें अधिकारी दोषी हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.


मामले को दबाने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर हो कार्रवाई : विधायक
विधायक इंदकुमार ने कहा, 550 बोरी यूरिया कहां से आया, कैसे वहां तक पहुंचा, कौन सी संस्था कंपनी को यूरिया उपलब्ध कराई, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने जांच पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि 550 बोरी यूरिया को राजसात करने मात्र से ही कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती. मोदी बायोटेक कंपनी के खिलाफ अब तक एफआईआर क्यों नहीं की गई? अभनपुर विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी इस मुद्दे को दबाने का प्रयास कर रहे हैं उनके ऊपर शासन स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए. अभनपुर विधायक की बातों से साफ जाहिर होता है कि ग्राम भिलाई स्थित मोदी बायोटेक प्लांट में हुई जांच और कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें – मोदी बायोटेक प्लांट में नियमों की उड़ रही धज्जियां, गांवाें में गहराया जल संकट, जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश
ये है पूरा मामला
बता दें कि 8 जून को कृषि विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाई स्थित मोदी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड में दबिश देकर 550 बोरी अवैध यूरिया जब्त कर प्लांट में ही सील कर दिया था. रायपुर कलेक्टर ने जब्त यूरिया को राजसात करने का आदेश जारी किया था. लगभग 02 महीने के बाद 11 अगस्त को राजसात के उद्देश्य से ग्राम पंचायत भवन में जब्त यूरिया की नीलामी की गई. हैरानी की बात है कि क्षेत्र में इस बड़े घटनाक्रम की जानकारी क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू तक को नहीं दी गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें