दिल्ली. महाराष्ट्र में अजब गजब राजनीतिक ड्रामा चल रहा है. पूरा देश इस राजनीतिक तमाशे के मजे ले रहा है. अब इस ड्रामे में एक और नया ट्विस्ट आ गया है.

राज्य के सियासी नाटक के बीच शाहपुर सीट से एनसीपी विधायक दौलत दरोड़ा गायब हो गए. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट विधायक जी के साथी ने पुलिस में दर्ज कराई है. दौलत राजभवन में सुबह आयोजित देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथ ग्रहण में पहुंचे थे. उसके बाद से विधायक जी लापता हैं. उनकी पार्टी से लेकर घरवाले सब परेशान हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दरोड़ा अपने बेटे करण के साथ ठाणे से रवाना हुए थे. मुंबई पहुंचने के बाद से उनसे किसी का कोई संपर्क नहीं हो पाया है. अब उनकी ही पार्टी के नेता पांडुरंग बरोड़ा ने शाहपुर पुलिस में विधायक जी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.