Jairam Mahato Viral Video : झारखंड में सरकार गठन होने के बाद सोमवार को विशेष सत्र शुरू हो गई है. सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली. सदन पहुंचने वाले नवनिर्वाचित विधायकों में JLKM विधायक ने सबको आर्कषित किया. अलग अंदाज में एंट्री करते हुए JLKM प्रमुख जयराम महतो (Jairam Kumar Mahato) नंगे पावं विधानसभा पहुंचे, सदन के मेन दरवाजे पर माथा भी टेका उनके इस अंदाज ने सबको चौंका दिया. जिसके बाद सदन के भीतर दाखिल हुए. नवनिर्वाचित MLA जयराम महतो ने सोरेन सरकार में मंत्री रही बेबी देवी (Baby Devi) को हराया है. महतो गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए है.

सदन के पहले दिन पहले प्रोटेम स्पीकर के पद पर स्टीफन मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक पद की शपथ दिलाई. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर पद पर मरंाडी को नियुक्त किया गया. जिसके बाद स्पीकर मरांडी ने बारी से बारी से सभी विधायको ने पद की शपथ दिलाई. जिसके बाद सदन की कार्रवाई को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Bima Sakhi Yojana: पीएम मोदी ने बीमा सखी योजना की शुरुआत की, महिलाओं से बोले- देश के विकास में आपकी भूमिका असाधारण, आपका योगदान बहुत बड़ा है

मंगवार को होगा स्पीकर का चुनाव, रबींद्रनाथ महतो दोबारा बन सकते है स्पीकर
विधायकों की शपथ के बाद प्रोटेम स्पीकर बाबूलाल मरांडी ने सदन में स्थायी स्पीकर की नियुक्ति की प्रक्रिया से सभी सदस्यों को अवगत कराया. बताया जा रहा है कि हेमंत सरकार ने नाला से विधायक रबींद्रनाथ महतो को स्पीकर बनाने का फैसला लिया गया है. जिसके लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे. मंगलवार को 10 दिसंबर को नए स्पीकर का चुनाव होगा. महतो इससे पहले भी पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे.

बांग्लादेश का भारत के खिलाफ ’युद्ध जिहाद’: युनूस सरकार ने पाकिस्तान को टैंक और RDX के ऑर्डर दिए, एक्सपर्ट के दावे के बाद Indian Army हुई एक्टिव

विधानसभा में 20 नए चेहरे
झारखं में विधानसभा में इस बार 20 नए चेहरे दिखेंगे, जो पहली बार चुनाव जीते हैं. 19 ऐसे विधायक हैं, जो पिछली विधानसभा में नहीं थे. सदन में पहली बार 12 महिलाएं चुनाव जीतकर आई हैं. साथ ही चार दल ऐसे हैं, जो एकल हैं. इनमें लोजपा, जदयू, आजसू और जेएलकेएम शामिल हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H