पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. विधायक बनने के बाद जनक ध्रुव का देवभोग क्षेत्र में प्रथम नगर आगमन हुआ. नगर प्रवेश के पहले समर्थकों का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ पड़ा. आभार रैली निकालकर जनक समर्थकों के साथ नगर भ्रमण कर सभी का अभिवादन कर जीत दर्ज कराने के लिए आभार जताया. संबोधन में जनक ने कहा कि, मेरी इस जीत ने न केवल बिंद्रानवागढ़ को अपना किला समझने वाले भाजपाइयों के वहम को तोड़ा, बल्कि इस क्षेत्र के लिए पीसीसी से लेकर आईसीसी तक में अपना नया स्थान बनाने में अगर सफल हुआ तो वह देवभोग की जनता के बदौलत.

जनक ने कहा कि, मतगणना में 15वे राउंड के बाद परिणाम घोषित कर लेते थे, लेकिन इस क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास दिलाया है उस विश्वास के दम पर मैं अंतिम राउंड तक अपने जीत के प्रति पूर्ण आश्वसत था. जनक ने इस जीत के लिए अपने संचालक नीरज ठाकुर समेत पार्टी प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर के उन सभी का आभार जताया, जिनके मेहनत लगन के बदौलत जीत दर्ज हुई. आभार रैली में नीरज ठाकुर, गौरव मिश्रा, स्मृति ठाकुर,अमित मिरी, ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी, महामंत्री अरुण सोनवानी, गोविंद रेंगे, समेत बड़ी संख्या में जिला व ब्लॉक के कांग्रेसी नेता शामिल रहे.

विकास कार्य में कमी नहीं होने दूंगा

जनक ने अपने संबोधन में सरकार जाने का अफसोस जताया, लेकिन बिंद्रानवागढ़ के विकास में कोई कमी नहीं होने देने का भी वादा किया. जनक ने कहा क्षेत्र के जनता के हिस्से में जो है मिलेगा ही और जरूरत पड़ी तो छीन कर लाऊंगा. पिछले 10 सालों से इस क्षेत्र की सेवा के लिए जैसा समर्पण भाव था, वो जज्बा आज भी कायम रहेगा. हमेशा की तरह जनता हर संघर्ष में मेरे साथ रहे, मैं भरोसा दिलाता हूं, समस्या नहीं आने दूंगा.

बिंद्रानवागढ़ मेरी कर्म स्थली

चुनाव के दरम्यान जनक को बाहरी और बलौदाबाजार का बताने वाले को भी सभा से जवाब दिया. जनक ने कहा कि, मेरी जन्म स्थली भले दूसरी है, लेकिन 20 साल पहले मैंने इस क्षेत्र को आजीवन अपना कर्म स्थल माना है. 2013 में मेरी हार के बावजूद क्षेत्र की सेवा में सतत लगा रहा. जनक ने कहा, सप्ताह के 6 दिन मैं अपने इसी कर्मभूमि में रहूंगा. सतत कार्य करवाकर मेरे लिए संघर्ष करने वालों के विश्वास में खरा उतरना और बाहरी बोलकर बरगलाने वालों को जवाब भी मुझे देना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें