दिल्ली में श्रीमद्भागवत कथा का मंच सजा था। चारों ओर भक्ति का माहौल, माइक ऑन था और कैमरे LIVE। प्रवचन चल ही रहा था कि तभी आध्यात्म के मंच से जमीनी हकीकत सामने आ गई। कथा के बीच संत ने अचानक कह दिया“सड़क बनवा दीजिए विधायक जी।” यह सुनते ही पंडाल में मौजूद लोगों के चेहरों पर मुस्कान तैर गई, जबकि सामने बैठे विधायक असहज नजर आए। कुछ पलों के लिए LIVE कथा प्रवचन से ज्यादा विकास की याद दिलाने वाला आईना बन गई जहां भक्ति के बीच जनता की रोजमर्रा की जरूरत भी बेबाकी से रख दी गई।

घटना नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की घोंडा विधानसभा की है। यहां करतार नगर के चौथे पुस्ते पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। प्रवचन के लिए संत लोकेशानन्द महाराज (गुफाधाम सरकार) को आमंत्रित किया गया था। भक्ति और प्रवचन के बीच मंच से अचानक विकास की आवाज भी गूंज उठी। कथा के दौरान संत लोकेशानन्द महाराज ने स्थानीय समस्या का जिक्र करते हुए कहा“सड़क बनवा दीजिए विधायक जी।” यह टिप्पणी माइक और LIVE कैमरे के बीच आई, जिससे पंडाल में मौजूद लोग मुस्कुरा उठे और मंच के सामने बैठे जनप्रतिनिधि असहज नजर आए।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस वीडियो को साझा करते हुए घोंडा के विधायक अजय महावर पर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि इलाके की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं, घोंडा विधायक अजय महावर ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि इलाके में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं और संबंधित सड़क से जुड़ा काम भी प्रक्रिया में है। उन्होंने राजनीतिक आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।

संत की अपील सुन चौंक गए विधायक

कथा 20 दिसंबर से शुरू हुई है और 28 दिसंबर तक चलेगी। बुधवार को प्रवचन के दौरान माहौल उस वक्त अचानक गंभीर हो गया, जब संत लोकेशानन्द महाराज बीच कथा में ठहर गए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा “एक बात जरूर कहूंगा। आगे मुझे बुलाइए या मत बुलाइए, मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जो दिखेगा, साधू वही बोलेगा।” इसके बाद संत ने मंच से सीधे सामने बैठे घोंडा विधायक अजय महावर की ओर देखते हुए इलाके की बदहाल सड़कों का जिक्र किया। उन्होंने कहा “महाराज, कलश यात्रा के लिए हम बग्गी पर बैठे। आपकी गली ऐसी निकली कि जनरेटर का पहिया ही खुलकर भाग गया। बग्गी साइड करनी पड़ी। हाथ जोड़कर कहता हूं, गलियों को सही करवा दीजिए। बड़ा अच्छा रहेगा।”

इतना सुनते ही सामने बैठे बीजेपी विधायक अजय महावर चौंक पड़े। उनके बगल में मौजूद सतीश उपाध्याय (पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और मालवीय नगर से मौजूदा विधायक) भी अपनी हैरानी छुपाते नजर आए। उधर, सामने बैठी महिलाएं कथा का प्रवाह भूलकर ठहाके लगाने लगीं और सिर हिलाकर संत की बातों पर हामी भरती रहीं।

संत लोकेशानन्द महाराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “हम इंग्लैंड तक में कथा कह आए हैं, लेकिन करतार नगर की गलियों में घुसते ही लगा कि इससे अच्छा तो अपना गांव ही है।” फिर हल्की मुस्कान के साथ माहौल को सहज बनाते हुए उन्होंने जोड़ा, “मेरी बात दिल पर मत लेना। गलियां सुंदर हो जाएंगी तो सब आपके ही प्रशंसक हो जाएंगे।” इस मामले पर विधानसभा चुनाव 2025 में AAP प्रत्याशी रहे गौरव शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विधायक अजय महावर के लिए महाराज द्वारा बोले गए शब्द हमारे क्षेत्र की जमीनी हकीकत को उजागर करते हैं। यह घोंडा विधानसभा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को दिखाता है।”

मामले के राजनीतिक रंग लेने के बाद घोंडा से बीजेपी विधायक अजय महावर की सफाई भी सामने आई। विधायक अजय महावर ने कहा, “संत की कलश यात्रा फतेह सिंह मार्ग से निकाली गई थी। उसी सड़क पर इस समय IGL कनेक्शन की लाइन डाली जा रही है, जिस वजह से सड़क खुदी हुई है। विधायक फंड से करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि इसमें कथा आयोजकों की भी चूक रही, क्योंकि संत को उसी रास्ते से ले जाया गया जहां काम चल रहा था। “बाद में मैंने स्वयं संत को पूरी स्थिति की जानकारी दे दी थी,” अजय महावर ने स्पष्ट किया। विधायक के मुताबिक, कथा का आयोजन कराने वाली संस्था ने भी उनसे बातचीत के दौरान अपनी गलती मानी है। महावर ने कहा कि विकास कार्य तय समय में पूरे किए जाएंगे और इलाके की सड़कों की स्थिति जल्द सुधरेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक