हेमंत शर्मा, रायपुर। विधायक कुलदीप जुनेजा ने आज कोरोना वारियर्स डॉक्टरों का सम्मान किया. कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले एम्स डायरेक्टर नितिन नागरकर और मेकाहारा के डॉक्टर सुंदरानी का सम्मान किया. विधायक ने इस मौके पर दोनों डॉक्टरों को सब्जी और फल की टोकरी भी भेंट की.

समारोह में विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि पिछले साल पूरा देश कोरोना काल से ग्रसित था. इस दौरान छत्तीसगढ़ के अंदर में एम्स के डायरेक्टर नितिन नागरकर और मेकाहारा के कोविड इंचार्ज डॉ सुंदरानी ने मरीजों की दिन-रात सेवा की. दोनों डॉक्टर की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. परिवार को रिस्क में डालकर इन्होंने कोरोना मरीजों की सेवा की. भगवान से प्रार्थना है कि ये हमेशा स्वस्थ रहे. आज सब लोगों ने इनका सम्मान किया है.

एम्स डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने कहा कि पिछले साल मुश्किल दौर रहा. कुलदीप जुनेजा जी का धन्यवाद जो हमें बुलाकर हमारा सम्मान किया. पिछले साल मुश्किल इसलिए था कि ये बीमारी जब आई तो जो विकसित देश थे उनको मुश्किल होने लगी कि इस बीमारी से कैसे जूझे. भारत में लड़ाई काफी अच्छे से लड़ी गई. इसमें सबका साथ मिला है. इसलिए दूसरे देशों से हमारी स्थिति बेहतर है. बीमारी ने हमको बहुत कुछ सिखाया है.

वैक्सीन काफी सुरक्षित- एम्स डायरेक्टर नागरकर

वैक्सीन की अनुमति को लेकर एम्स डायरेक्टर नितिन नागरकर का कहना है कि दो वैक्सीन की अनुमति मिल गई है. जल्द ही सरकार ने रोल आउट का प्लान बनाया है. जिसमें हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर और उसके बाद जिसे ज्यादा जरूरत है, उनको वैक्सीन लगेगा. यह वैक्सीन काफी सुरक्षित है.