गुना। मध्य प्रदेश के गुना में अगस्त महीने में हुई भारी बारिश से जिले के चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं कई लोगों के मकान भी गिर चुके हैं। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों को मुआवजा दिलाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह 4 सितंबर से आंदोलन करेंगे।

इसे भी पढे़ं : आदिवासियों से मलहम पट्टी करने के लिए वार्ड बॉय ने ली रिश्वत, जिला अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा

चाचौड़ा विधायक ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए आंदोलन की रूपरेखा बताई। चाचौड़ा विधायक का कहना है कि 4 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र के मधुसूदनगढ़ 6 सितंबर को कुंभराज और 8 सितंबर को विधानसभा मुख्यालय चाचौड़ा में कांग्रेसी द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

इसे भी पढे़ं : MP में यहां पकड़ाया 2 करोड़ 34 लाख रुपए का गांजा, फिल्मी स्टाइल से आरोपी कर रहे थे तस्करी

प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य खेती को लाभ का धंधा बनाने के बावजूद सरकार की उदासीनता का विरोध करना और अति वर्षा से प्रभावित हुए लोगों को उचित मुआवजा दिलाना रहेगा।

इसे भी पढे़ं : अल्तमश को कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा, तालिबान और पाकिस्तान से कनेक्शन के मिले थे दस्तावेज