दिनेश द्वेदी कोरिया। बर्खास्त 32 कालरीकर्मियों की बहाली के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शनिवार को एसईसीएल चिरमिरी कार्यालय की तालाबंदी कर दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए बैरिकेटिंग कर दी है.
कार्यालय तालाबंदी के बाद श्रमिकों का पक्ष लेते हुए विधायक जायसवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो एसईसीएल मुख्यालय सीएमडी आफिस बिलासपुर का भी घेराव करेंगे, लेकिन श्रमिकों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन से सामने आकर विषय पर चर्चा की मांग की. उन्होंने कहा कि श्रमिकों पर साजिश के तहत कार्रवाई की गई है.
विधायक ने आरोप लगाया कि लगभग 550 कर्मियों के खिलाफ भी फर्जी जांच की जा रही है. वहीं प्रबधंन ने 32 कर्मियों को बर्खास्त कर अनाथ कर दिया है. ऐसे जांच अधिकारी जिनकी सेवा को खत्म होने में दो-तीन दिन बचे हैं, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो गलत तरीके से बर्खास्तगी की अनुशंसा की है.
बता दें कि बीते 18 महीनों से विधायक विनय जायसवाल बर्खास्त किए गए चिरमिरी श्रमिकों की बहाली के लिए एसईसीएल प्रबंधन से मांग कर रहे हैं. इन श्रमिकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उन्होंने गलत तरीके से जांच कर इन श्रमिकों को बर्खास्त किए जाने का आरोप लगाया है.