प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश के देवास से बड़ी खबर आई है। हाटपिपल्या बीजेपी विधायक मनोज चौधरी (MLA Manoj Chaudhary ) सड़के हादसे के शिकार हो गए हैं। हादसे के समय कार में विधायक समेत पांच लोग सवार थे। विधायक सहित सभी को इलाज के लिए हाटपिपल्या उप स्वास्थ्य केंद्र ( Hatpipalya Sub Health Center) में भर्ती किया गया है। विधायक की गाड़ी पलटने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। 

इसे भी पढ़ेः ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्द बन सकते हैं मध्यप्रदेश के CM! जानिए कब, कहां और कैसे उठी यह बात, किसने दिया मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद

मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक मनोज चौधरी कार में सवार होकर देवास से ग्राम बरखेड़ा लाड एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर हाटपिपल्या के समीप मनासा के पास सड़क से नीचे खेत में पलट गई।

इसे भी पढ़ेः मातम में बदली खुशियां: शादी समारोह से लौट रहे इस समाज के अध्यक्ष पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 2 जख्मी 

हादसे में विधायक मनोज चौधरी, नवीन पाटीदार, अनोखी जाट ड्राइवर, गुड्डू गनमेन, पपलेश जोशी को मामूली चोटे आई है।विधायक सहित सभी को इलाज के लिए हाटपिपल्या उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

इसे भी पढ़ेः ‘सॉरी मां’ मैं बिगड़ गया हूं, मुझे माफ कर देना…. तीन पत्ती गेम खेलने बीए के छात्र ने बैंक से लिया लोन, किस्त भरने के लिए बैंक ने दबाव बनाया तो लगाई फांसी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus