इंदौर. शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस का शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया था. वायरल वीडियो में ऑटो चालक को दो पुलिस जवान पीटते नजर आ रहे और उसका बेटा पिता को मार खाता देख रोता हुआ दिख रहा है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों जवान को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है.

वीडियो इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का

वीडियो इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का बताया गया है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी आशुतोष बागरी ने महेश प्रजापति और गोपाल जाट को फिलहाल लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस ने ऑटो चालक पर भी कार्रवाई करते हुए धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि ऑटो चालक ने मास्क नहीं पहना था इसलिए पुलिस के दो जवान ने बीच सड़क पर घसीटकर जमकर मारपीट कर दी थी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. ऑटो चालक भी क्षेत्र का नामी बदमाश बताया जाता है. उसके खिलाफ चाकूबाजी के भी आरोप लगे है.

विधायक पहुंचे ऑटो चालक के घर

ऑटो चालक के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला ऑटो चालक के घर पहुंचे. उन्होंने ऑटो चालक का हालचाल जाना. इस दौरान विधायक बिना मास्क पहने नजर आ रहे थे.

बता दें कि इंदौर में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. नगर निगम मास्क नहीं लगाने वालों पर स्पॉट फाइन भी कर रही है और अस्थाई जेल भी भेजा जा रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार मास्क लगाने को लेकर मुहिम चला रहे हैं. इसमें कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी दी है.