वेंकटेश द्विवेदी, सतना। अक्सर अपनी ही सरकार पर को घेरने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. भोपाल के निजी होटल में बैठकर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बिजली को लेकर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया है. नारायण त्रिपाठी ने जहां विंध्य पुनर्निर्माण की मांग का संकल्प पहले ही ले रखा है, वहीं अब 4 सितंबर से बिजली समस्या को लेकर विंध्य में बड़े आंदोलन को चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश में कल नहीं होगा वैक्सीनेशन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कोविड टीकाकरण सत्र किया गया निरस्त

मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि समूचे विंध्य में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. किसान परेशान है और आम उपभोक्ता को कुछ घंटे फुटकर में बिजली मिल रही है. ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी सरकार से झूठ बोल रहे हैं. सरकार से आंकड़े और डाटा की बात कर रहे हैं यथार्थ और धरातल में बिजली नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः MP में कुशाभाऊ ठाकरे को लेकर कल बड़ा आयोजन, BJP के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

नारायण त्रिपाठी ने कहा विंध्य के साथ अन्याय हो रहा है. वो 2 दिन बाद ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर बात रखने को कह रहे हैं और आगामी 4 तारीख को बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार को सलाह देते हुए कहा है कि अगर सरकार नहीं जागी तो बिजली बीजेपी सरकार को ले डूबेगी.

इसे भी पढ़ें ः असुर बने ससुर ने बहु के सामने रखी अजीब शर्त, कहा- 3 लाख लाओ या संबंध बनाओ, पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नारायण त्रिपाठी ने रविवार को भोपाल में आरोप लगाया है कि ग्रामीण अंचलों में 20 घंटे तक बिजली बंद रहती है. यदि बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होती है, तो 4 सितंबर को आंदोलन किया जाएगा. हालांकि जवाब में ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि सब ठीक चल रहा है. जबरन का बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे