रायपुर। अभनपुर के भाजपा विधायक इंद्र कुमार साहू 12 अगस्त को विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के विरुद्ध जनता के साथ मिलकर अभनपुर में धरना-प्रदर्शन करेंगे. विधायक साहू ने 6 अगस्त को इस संबंध में एक पत्र एसडीएम अभनपुर को प्रस्तुत कर दिया है. पत्र में 11 अगस्त तक व्यवस्था में सुधार नहीं होने की स्थिति में 12 अगस्त को अभनपुर में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है.


विधायक साहू ने बताया कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक आतंकवाद बढ़ गया है. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिना किसी कारण के लाइट बंद कर दिया जा रहा है, इससे क्षेत्र के किसान, आम जनता, व्यापारी और उद्यमी हलाकान हो गए हैं. उनके द्वारा बार-बार इस दिशा में सुधार हेतु निर्देश दिए जाने के बाद भी विद्युत अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे आम जनता में हमारी सरकार को लेकर गलत संदेश जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विद्युत अधिकारी हमारी सरकार को बदनाम करने का दुष्प्रयास कर रहे हैं. इसी प्रशासनिक आतंकवाद के विरुद्ध वे क्षेत्र की जनता को राहत दिलाने सड़क पर उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व क्षेत्र की जनता को वादा किया था कि वे उनके हक के लिए सड़क की लड़ाई लड़नें से भी नहीं चूकेंगे.
विधायक ने बताया कि विद्युत विभाग की तरह चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी अपनी मनमानी कर रहे हैं. महीने भर पहले अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 4 डाक्टरों को हटा दिया गया है, लेकिन उनके बदले अब तक दूसरे डॉक्टर नहीं भेजे गए हैं. यही हाल गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी है. ऐसे में आम जनता की परेशानी को दूर करने और अपनी सरकार की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए वे अभनपुर क्षेत्र के प्रशासनिक आतंकवाद के विरुद्ध सड़क की लड़ाई लड़नें मजबूर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें