लखनऊ. डॉ. पल्लवी पटेल मंगलवार को भी सदन में नहीं बोल पाईं. पल्लवी पटेल ने बोलना चाहा तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नियम का हवाला देते हुए उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी. पल्लवी ने कहा कि नियमों का हवाला देकर मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया. दूसरों के घोटालों के बारे में अपने हर व्याख्यान में बात करेंगे लेकिन जब अपने घोटाले उजागर होंगे तो उसके छुपाएंगे. उनके एजेंडे में हिंदू मुस्लिम है, मंदिर मस्जिद है.

विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि गोरखपुर को छोड़कर बाकी सभी जगह भ्रष्टाचार हुआ. अवैध वसूली हुई. उसके सारे प्रमाण मेरे पास हैं. स्वयं सरकार के पास हैं.

इसे भी पढ़ें : शिक्षा विभाग में नियुक्ति पर उठे सवाल, मंत्री आशीष पटेल ने गड़बड़ी के आरोप पर दी इस्तीफे की धमकी, पल्लवी पटेल ने सदन में उठाया मुद्दा

इस्तीफा नहीं न्याय चाहिए- पल्लवी

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के इस्तीफे की बात पर पल्लवी ने कहा कि हमको इस्तीफा नहीं चाहिए. हमें सरकार से सिर्फ न्याय चाहिए. न्याय 3000 लोगों के लिए जो क्वॉलिफाइड कैंडिडेट हैं. जिनकी पोजीशंस लूटी गई है. न्याय चाहिए डेढ़ लाख उन स्टूडेंट के लिए जो पॉलिटेक्निक में पढ़ते हैं. जिनको आयोग्य प्रोफेसर और एचओडी पढ़ाएंगे. हम क्या करेंगे इस्तीफे का. क्या जेब में रखेंगे?

इसे भी पढ़ें : सदन तक पहुंचा जीजा-साली का ‘झगड़ा’ : इस मुद्दे पर मंत्री आशीष पटेल को घेरने पहुंची पल्लवी, तख्ती लेकर ‘जीजा जी’ के इंतजार में बैठीं ‘साली साहिबा’

ये उपर वाले कब नीचे आ जाएंगे किसी को पता नहीं- पल्लवी

विपक्ष का साथ न मिलने पर पल्लवी बोलीं कि मैं कल दिन भर अकेले धरने पर बैठी रही. इस बात से मैं शॉक्ड हूं. आखिर हमारी प्रतिबद्धता, हमारी इमानदारी किसके लिए है. ये जो अपने आप को सत्ता पक्ष कहते हैं, उनकी मजबूरी मैं समझ सकती हूं. मेरे साथ धरने पर नहीं बैठ सकते. लेकिन जो अपने आप को विपक्ष कह रहा है, उसकी क्या मजबूरी है? उनके एजेंडे में क्या भ्रष्टाचार नहीं है? वो भ्रष्टाचार पर बात ही नहीं करना चाहते. कुछ लोग मुझे फोन करके कह रहे हैं कि वो बैठना चाहते हैं लेकिन ऊपर से आदेश नहीं है. ये ऊपर वाले कौन हैं. ये ऊपर वाले कब नीचे आ जाएंगे, किसी को पता नहीं. इसलिए हमारी प्रतिबद्धता और ईमानदारी प्रदेश की जनता के लिए होनी चाहिए. ऊपर और नीचे वालों के लिए नहीं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m