सुप्रिया पांडे,रायपुर। देश भर के दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंच रहे कई प्रदेशों के प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक में 3 से 4 सौ की संख्या में आज भी मजदूर पहुंचे हुए हैं. इन मजदूरों को ट्रक मालिकों और यूनियन द्वारा विधायक विकास उपाध्याय के साथ मिलकर राज्यों की सीमा तक ट्रकों से पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसके अलावा लंगर के सेवादार मजदूरों को खाना-पीना खिलाकर ट्रांसपोर्ट ट्रक में बैठाकर सीमा तक भेजा जा रहा है.

इस मामले में विधायक विकास उपाध्याय ने बताया अलग-अलग प्रांतों में यह मजदूर अपने प्रांत से जाकर काम कर रहे थे. ये रोजी मजदूर हैं और कोरोना वायरस की वजह से यह लोग प्रदेशों को छोड़कर अपने घरों के लिए निकले हैं. इसमें से छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, झारखंड, मध्य प्रदेश और वेस्ट बंगाल के मजदूर है. सभी को घरों तक भेजने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश से कोई भूखा नहीं जाएगा, कोई सड़कों पर पैदल नहीं चलेगा.

उन्होंने आगे बताया कि लगातार ट्रक ट्रांसपोर्ट के लिए जा रही है, उस पर यहां से बाहर जाने वाले लोगों को बैठाकर भेजा जा रहा है. बाहर ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट वाले ट्रक में उसकी कैपेसिटी के अनुसार लोगों को बैठाया जा रहा है. मदद के लिए सामाजिक संगठन के लोग भी पहल कर सामने आए हैं. वो भी अपने ट्रकों को मजदूरों के लिए दे रहे है और उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मदद कर रहे है. कल भी लगभग 7 हजार मजदूरों को भेजा गया है. आज भी सुबह से ही लगातार मजदूरों को भेजने का काम जारी है.