सागर। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. कोरोना संक्रमण के रोज रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नरयावली विधायक प्रदीप लारिया का है. वे भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
बीजेपी विधायक ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्क कराने कहा है. इसी के साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने और समय समय पर सेनेटाइज करते रहने की अपील की है.