रायपुर। कांग्रेस विधायक खरीद-फरोख्त की कोशिश का ऑडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. वायरल वीडियो को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को किसी के सहारे की जरुरत नहीं है. बीजेपी के कार्यकर्ता खुद में सक्षम हैं.
धरमलाल कौशिक ने प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के उस बयान से भी पल्ला झाड़ लिया है. जिसमें जैन ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस के कई और चेहरे बीजेपी में आना चाहते हैं. इस पर धरमलाल कौशिक ने गेंद जैन के पाले में डालते हुए कहा कि अनिल जैन ने क्या कहा था ये उन्हीं से पूछिए.
वहीं मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कल सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस के कई नेता अभी लाइन में हैं. कौन-कौन हैं? पूछने पर कहा था यह पार्टी का आंतरिक रणनीति से जुड़ा मामला है.
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज को भाजपा में शामिल कराने के लिए कंबल वाले बाबा ने उन्हें मंत्री पद और डेढ़ करोड़ रुपए का आफर दिया था. इसके साथ ही राम दयाल उईके ने कितने के आफर में भाजपा प्रवेश किया उसका भी जिक्र ऑडियो में हैं. ऑडियो के वायरल होने पर इस पर अब सियासी घमासान मच गया है.