रायपुर। बालोद के एसपी दीपक झा खुद को समझता क्या है. जितनी उनकी उम्र नहीं उससे कहीं ज्यादा मेरा व्हीआईपी ड्यूटी का अनुभव है. मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या पुलिस मुख्यालय से एसपी को निर्देश देकर भेजा गया है कि वे जनप्रतिनिधियों का अपमान करे . ये कहना है डीएसपी से विधायक बने जोगी कांग्रेस के नेता आर.के. राय का. गुण्डरदेही विधायक राय ने आरोप लगाया कि एसपी ठेके पर थाना बेच रहे हैं
बालोद जिले में सारे सीनियर आफिसर लाइन अटैच कर दिए गए हैं. उन पुलिस वालों की थाने में पदस्थापना की जा रही है जो जुआ, सट्टा चलवा सकें. अब जिले में एसपी ने अच्छे थाने और निरीक्षकों के लिए टेंडर बुला लिया है. पुलिस खुद सट्टा खिलाने का काम कर रही है. राय ने इसके साथ ही ये भी गंभीर आरोप लगाए कि मरकाटोला घाटी, कांकेर रोड, गुरूर, राहुद, गुण्डरदेही, दल्लीराजहरा, बालोद में पुलिस वाले हफ्ता वसुली कर रहे हैं. पुलिस की ओर से गांव-गांव में शराब बिकवाई जा रही है.
वहीं एसपी दीपक झा का कहना है कि फिलहाल मुझे विधायक के बयान की कोई जानकारी नहीं है. देखने के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा. मेरे तक फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है.
आपको बता दे कि बीते दिनों मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के गुण्डरदेही दौरे के दौरान हेलीपैड में एसपी और विधायक के बीच तू-तू, मै-मै हो गई थी. इसकी शिकायत विधायक ने गृहमंत्री रामसेवक पैकरा से भी की थी. पैकरा ने विधायक को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.