अजय सूर्यवंशी, जशपुर. भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक रायमुनी भगत का कहना है कि कांग्रेस सरकार की गोठान योजना भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा अड्डा बनकर रह गया था. गोठान योजना से नाम मात्र के लिए समूह की महिलाओं को जोड़ दिया गया था, लेकिन इससे कहीं भी महिलाओं को उद्योग या विकास का लाभ नहीं मिल सका.
उन्होंने कहा, इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा को सत्ता सौंपने में महिलाओं की काफी अहम भूमिका रही है, इसलिए प्रदेश में डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी. विधायक ने कहा कि कानून व्यवस्था की बेहद लचर स्थिति को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विधायक रायमुनी ने कहा, महिलाओं के साथ अत्याचार के मामलों में प्रशासन को मूक दर्शक बनने के बजाय कड़ी कार्यवाही करनी होगी. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद निर्वाचित विधायक रायमुनी भगत आज पहली बार बगीचा पहुंची थी. यहां भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश शर्मा की टीम के साथ विजय जुलूस निकाला. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को फल और लड्डुओं से तौलकर उन्हें सम्मानित किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक