रायपुर. विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के धरमजीत सिंह ने अति पिछड़े वर्ग, विशेष रूप से संरक्षित जनजाति के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सुविधाओं की जानकारी मांगी. उन्होंने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र जाति के लोगों की जनसंख्या की जानकारी मांगी और पूछा कि इनके संरक्षण के सरकार का क्या कर रही है.
मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया कि इन ज़ाति के लोगों के संरक्षण और विकास को लेकर सरकार चिंतिंत है. इनके विकास के लिए केंद्र और राज्य पोषित प्राधिकरण भी बनाए गए है. धरमजीत ने पूछा कि सरकार इन जाति के लोगों को शिक्षा कर्मी में भर्ती में किस तरह की छूट दी जा रही है. इनमें से कितनों को कहां-कहां नौकरी दी गई है. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की भी जानकारी मांगी.
मंत्री ने बताया कि बिलासपुर में 11 मुंगेली में 6 और कबीरधाम में भी बैगा जाति के लोगों की शिक्षा कर्मी में भर्ती की गई है. इन जाति के लोगों को शिक्षकों की भर्ती में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इन लोगो को बिना टेस्ट और पासिंग मार्क्स में भी छूट दी गई है. इस अध्यक्ष ने पूछा कि इन जाति के विशेष प्रकरण मान कर सरकारी नौकरी दिए जाने का कोई निर्देश है, क्या अगर है तो इसके जानकारी मुझे और सदस्य को भेज दें. धरमजीत ने इन जाति के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की मांग की.