रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अब जनप्रतिनिधि जनता के बीच सीधे संवाद स्थापित करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत 10 जुलाई से जन चौपाल की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें वे अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर नागरिकों की समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सुनेंगे।

विधायक राजेश मूणत का मानना है कि “जब जनप्रतिनिधि खुद चलकर जनता के पास पहुंचेंगे, तभी असली समस्याएं सामने आएंगी और उनका समाधान भी उसी गति से होगा।”

वार्डवार कार्यक्रम इस प्रकार है

10 जुलाई – शाम 4 बजे – वीर सावरकर वार्ड, हीरापुर, सामुदायिक भवन

11 जुलाई – शाम 4 बजे – माधवराव सप्रे वार्ड, रायपुरा, पार्षद कार्यालय

12 जुलाई – दोपहर 12 बजे – वीर शिवाजी वार्ड, शीतला मंदिर प्रांगण

12 जुलाई – शाम 4 बजे – ठाकुर प्यारेलाल वार्ड, डंगनिया स्कूल

13 जुलाई – दोपहर 12 बजे – संत रविदास वार्ड, सरोना

14 जुलाई – शाम 4 बजे – ठक्कर बापा वार्ड, गांधी नगर, मुर्रा भट्ठी

प्रशासनिक अमला रहेगा मौजूद

बता दें कि विधायक मूणत ने रायपुर नगर निगम के ज़ोन क्रमांक 1, 5, 7 और 8 के आयुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि इन चौपालों के दौरान लोक निर्माण, जल आपूर्ति, विद्युत, सफाई, राशन, पेंशन, आधार कार्ड, राजस्व और नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें। ताकि नागरिकों की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जा सके।

“जनता के द्वार, समाधान एक बार” – विधायक मूणत की पहल को मिल रही सराहना

विधायक मूणत ने बताया कि जन चौपाल का उद्देश्य “जनता के द्वार, समाधान एक बार” की भावना के अनुरूप है। इससे आम लोगों की दिक्कतों को समझने और समाधान करने में आसानी होगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे इस जन संवाद में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपनी बात खुलकर रखें।

स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने इस कदम का स्वागत किया है। क्षेत्र में इसे जनप्रतिनिधि की जवाबदेही और ज़मीन से जुड़ाव का उदाहरण माना जा रहा है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह की चौपालों से शासन-प्रशासन के साथ नागरिकों की दूरी कम होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H