गरियाबंद। बरसाती नाला के पास मौजूद खेती जमीन पर लोग वर्षों पहले बसे थे. चेक डेम के पार बसाहट होने की वजह से नाम डेम पारा पड़ा था. आवाजाही की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं होने की वजह से ग्रामीण बरसात में चेक डेम के पिल्लरों से कूद कर आवाजाही करते हैं. ऐसे में ग्रामीणों का हाल जानने डेम पारा पहुंचे विधायक जनक ध्रुव को भी पिल्लरों का सहारा लेना पड़ा. स्थिति को देखने के बाद उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर स्थाई समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.
मैनपुर तहसील मुख्यालय में बहने वाले बरसाती नाला के पार बसे डेम पारा के 20 परिवार लोगों के बारिश में आवाजाही के तरीके अब प्रशासन के लिए गले की फांस बन गई है.

दरअसल, मुहल्ले वासी बरसात के दिनों में चेक डेम के 10 फिट ऊंची पिल्लरों के जरिए आना-जाना करते हैं. स्कूली बच्चे हो या बुजुर्ग, नाले में पानी बहाव तेज हुआ तो उन्हें चेक डेम के पिल्लरों में जंप लगाना ही पड़ता है. बीते दिनों जंप कर स्कूल और मुख्यालय पहुंचे छात्र और ग्रामीण अपनी आवाजाही की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक जनक ध्रुव के पास पहुंचे.
समस्या से अवगत होने के बाद विधायक पहले तो प्रशासनिक अमला को मौका निरीक्षण करने भेजा. फिट दूसरे दिन खुद पिल्लरों में जंप करते डेम पारा पहुंचे. चेक डेम में फंसी झाड़ियों को भी विधायक हटाते दिखे, ताकि स्कूल आवाजाही करने वाले बच्चे आ जा सकें.

डेम पार करना मजबूरी
सोमवार को विधायक डेम पारा पहुंचे ग्रामीणों ने अपने बीच विधायक जनक ध्रुव को पाकर आत्मीयता से उनका स्वागत किया. उनके साथ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, मैनपुर के सरपंच हनिता नायक, पूर्व सरपंच सरिता ठाकुर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तनवीर राजपूत व कई जनप्रतिनिधि पहुंचे थे.
डेम पारा के ग्रामीण हेमंत कुमार, डोलेश कुमार, लोचन, श्यामबाई, मैनबाई, अब्दुल भाई, अक्कू भाई, पीरू खान, सुमित्रा, केसर, जगदीश नागेश, गंगाधर, दीपक, शिवकुमार सहित मोहल्ले के लोगों ने बताया कि स्टापडेम जर्जर हो चुका है. 20 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं, साथ ही जब ज्यादा बारिश होती है, तो नदी में बाढ़ आने के कारण मोहल्ले के ग्रामीण और स्कूली बच्चे को जोखिम में डाल कर आवाजाही करना पड़ता है.

बारिश हुई तो वापसी मुनासिब नहीं
छात्राओं ने विधायक को बताया ज्यादा बारिश होने पर हम लोग स्कूल नहीं जा पाते और स्कूल से घर वापस नहीं आ पाते. पूर्व में एक-दो लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. मोहल्ले के लोगों ने बताया सिंचाई विभाग ने वर्षों पहले स्टापडेम का निर्माण किया था, जो अब क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसके बाद भी पिल्लरों से आना-जाना करना ग्रामीणों की मजबूरी है. ग्रामीणों ने विधायक से नदी के ऊपरी भाग पर रपटा निर्माण के साथ क्षतिग्रस्त स्टापडेम की मरम्मत करवाने की मांग की.
विधायक बोले – सिंचाई मंत्री को कराउंगा अवगत
दौरे से लौटने के बाद कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि आपस में मिलकर इसके लिए स्थाई समाधान निकालना पड़ेगा. सरकार का ध्यान आकर्षण कराउंगा ताकि चेक डेम के ऊपर रपटा निर्माण हो जाए. विधायक ने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ के लंबित सिंचाई योजनाओं को लेकर सरकार से बार-बार पत्रचार किया गया है, ताकि कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता की सूची में रखे, पर एक भी योजनाओं को नहीं रखा गया. चेक डेम में जंप करके आवाजाही करना यह प्रदेश की इकलौती व्यवस्था है, जिसे बदलने की जरूरत है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें