अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है. साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी. यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है. एमपी की 230 विधानसभा सीटों में मौजूदा हालात क्या हैं, क्षेत्र की क्या स्थिति है, कौन सा विधायक कितने पानी में है ? इन सभी का जवाब अब विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड (vidhayak ji ka Report Card) देगा. लल्लूराम डॉट कॉम आपको सूबे के सभी विधायकों की परफॉमेंस और उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकतों के बारे में बताने जा रहा है. विधायक जी का Report Card में आज बात नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर विधानसभा सीट की.

सोहागपुर विधानसभा सीट का इतिहास

मध्यप्रदेश में 138वीं विधानसभा के रूप में वर्ष 2008 में सोहागपुर विधानसभा का गठन हुआ. तब से यहां बीजेपी के विधायक विजयपाल सिंह की ही विजय पताका फहर रही है. मौटे तौर पर देखने में इसे बीजेपी का अभेद किला कहा जा सकता है. लेकिन इस अभेद किले में अब कब दरार पड़ जाए और किले में सेंध लग जाए इसे लेकर संभावनाएं तलाशी जाने लगी है. कारण यह है कि बीजेपी ने जहां से शुरूआत की थी वह बीते चुनाव में वहीं पहुंच गई. विधानसभा के पहले चुनाव यानी 2008 में बीजेपी को 48% वोट मिले थे. 2013 में इसमें इजाफा हुआ और वोट बढ़कर हो गए 55%, लेकिन 2018 में वापस बीजेपी को 48% ही वोट मिले. मतलब 10 सालों में गाड़ी जहां से शुरू हुई, वापस वहीं आकर रूक गई.

विधायक जी का Report Card: बिजावर विधानसभा में कांग्रेस-सपा के बागी MLA को क्या फिर सिर आंखों पर बैठाएगी जनता, जानिए क्या कहता है समीकरण ?

कांग्रेस का हर इलेक्शन में बढ़ रहा 4% वोट

सोहागपुर विधानसभा में भले ही कांग्रेस अब तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई हो, लेकिन उसका विधानसभा के हर चुनाव में 4% वोट बढ़ रहा है. एक ओर बीजेपी का वोट बैंक जहां से शुरू हुआ वहीं पर पहुंच गया, तो दूसरी ओर कांग्रेस का हर विधानसभा चुनाव में 4% वोट बढ़ना बीजेपी के लिए चिंता का विषय है. यदि 2023 के चुनाव में भी कांग्रेस का यही ट्रेंड रहा और इस बार भी 4% वोट का इजाफा हो गया, तो समझो बीजेपी के गढ़ को बचाना बेहद मुश्किल हो जाएगा.

विधायक जी का Report Card: 30 साल से कैंट का किला फतेह नहीं कर पाई कांग्रेस, कैंटोनमेंट विधानसभा में 7वीं बार भी BJP का पलड़ा भारी

बता दें कि सोहागपुर विधानसभा में कांग्रेस को 2008 के चुनाव में 34% तो 2013 के चुनाव में 4% बढ़कर 38% वोट मिले थे. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वोट बैंक में दोबारा 4% का उछाल आया और 42% मिले. यदि यही ट्रेंड रहा तो इस बार कांग्रेस का वोट बैंक 46% तक जा सकता है. यही बीजेपी के लिए चिंता का विषय है.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/603885338554813/?extid=CL-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&mibextid=VUMmCQ

जीत-हार का अंतर भी हो रहा कम

2008 के चुनाव में बीजेपी के विजयपाल सिंह को 56578 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के मेहरबान सिंह को 40037 वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 16 हजार से ज्यादा वोटों का था. 2013 के चुनाव में बीजेपी के विजयपाल सिंह को 92859 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के रणवीर सिंह को 63968 वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 28 हजार से ज्यादा वोटों का था. इसके बाद स्थिति बदली और 2018 के चुनाव में विजयपाल सिंह को 87488 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सतपाल पलिया को 76071 वोट मिले. इस बार बीजेपी 2008 के चुनाव से भी कम 11,417 के अंतर से जीती. यदि कांग्रेस अपने वोट बैंक के ट्रेंड का बनाए रखती है तो इस बार पेंच फंस सकता है.

विधायक जी का Report Card: ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में इस बार भी कांग्रेस MLA का पलड़ा मजबूत, BJP और ‘AAP’ देगी कड़ी टक्कर, जानें क्या है समीकरण ?

यहां के मुद्दे

नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा सीट पर 2003 से लगातार भाजपा चुनाव जीतती हुई आ रही है. यहां की जनता ने इस बार विकास के मुद्दे पर मतदान करने का मन बना लिया है. शहर के प्रबुद्धजनों का कहना है कि बीते 30 साल से सोहागपुर क्षेत्र की हालत में बहुत बदलाव नहीं हुआ है. शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर अब भी खराब हालत में है. युवाओं के लिए उच्च शिक्षण संस्थान नहीं हैं. रोजगार के लिए निजी व्यवसाय करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है. क्षेत्र के पारंपरिक व्यवसाय को बड़े मंच नहीं मिल पा रहे हैं.

साथ ही लोगों का कहना है कि रेल और बस मार्ग की भी बेहतर कनेक्टिविटी क्षेत्र को अब तक नहीं मिली है. जिसके चलते व्यापार भी प्रभावित होता है. शहरी क्षेत्र में चौड़ी सड़कें, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी अब तक खलती है. यहां की जनता के लिए महंगाई भी बड़ा मुद्दा है. हालांकि जनता विधायक जी का रिपोर्ट अच्छा बता रही है, लेकिन लेकिन घटते वोट प्रतिशत की वजह से बीजेपी की परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे में इस बार खतरे की घंटी जरुर बज रही है.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/603885338554813/?extid=CL-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&mibextid=VUMmCQ

विधायक जी का Report Card: बड़ा मलहरा विधानसभा सीट पर दलबदलू MLA पर जनता का भरोसा, यहां से उमा भारती भी जीत चुकी हैं चुनाव

वोटर्स की संख्या

सोहागपुर विधानसभा में कुल 2 लाख 33 हजार 786 वोटर्स हैं. पुरूष मतदाता 2 लाख 24 हजार 49 हैं, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 9 हजार 730 है. सोहागपुर विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां लगातार भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करती आ रही है. इस बार सोहागपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. अब यह वोट शेयर पर भी निर्भर करता है. जैसा विधानसभा का चुनावी समीकरण दिख रहा है. 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus