रायपुर। मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत भाजपा छत्तीसगढ़ में विधानसभावार आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री राजेश मूणत और महेश गागड़ा ने आंदोलन की अगुवाई की. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ वंचित हितग्रहियों ने रैली की शक्ल में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय का निवास घेराव किया. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के सिर की छत छीनने वाली सरकार है. पक्की छत गरीब का अधिकार है.
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सरकार की नाकामियों को लेकर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने उपस्थित जनता से सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी के नेता चुनाव पूर्व गली मोहल्ले में घूम घूम के पट्टा देने के नाम पर फार्म भरवाया करते थे. पट्टा देने का वादा करते थे, क्या यहाँ उपस्थित किसी एक परिवार को पट्टा मिला क्या ?. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीब की समस्या को महसूस किया उनके लिए पक्के मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महती योजना लाई, लेकिन राजनीतिक द्वेष की भावना से ग्रसित कांग्रेस पार्टी और उसके नेता गरीब का नुकसान कर रहे हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि केवल छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल छोड़कर बाकी पूरे देश में इस योजना ने करोड़ों परिवार को लाभांवित किया. प्रदेश की सरकार पहले भी केंद्र की योजनाओं पर अपने राजनीतिक दुराग्रह का प्रदर्शन कर चुकी है. स्मार्ट कार्ड की बात की जाए या आवास योजना सभी पर कांग्रेस पार्टी का फैसला जनविरोधी था.
राजेश मूणत ने स्थानीय विधायक को घेरते हुए कहा कि जगह जगह बस फोटो लगवाकर लोकप्रियता अर्जित करने के अलावा कोई काम नहीं किया. फोटोबाज विधायक जहां खाली जगह मिले उस पर उनके संरक्षण में कब्जा करा जा रहा है. अवैध प्लाटिंग का खुला व्यापार हो रहा है. इन सभी गोरखधंधों को विधायक और कांग्रेसी नेताओं की सह प्राप्त है.
पूर्व विधायक सुंदरानी ने अपनर संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में है. मोदी जी ने संकल्प लिया कि हर गरीब के सर पर छत आए लाखों गरीबों के सपने पर पानी फेर दिया है. इस कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है. 2023 में कांग्रेस हटाने का और हमने भी मन बना लिया है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ प्रदेश का चहुंमुखी विकास करेंगे.
ग्रामीण विधानसभा पूर्व विधायक नंदकुमार साहू ने कहा कि कांग्रेस और वादा खिलाफी एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं, लेकिन फिर भी राजनीतिक दुराग्रह के चलते जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करना दुःखद है प्रदेश की सरकार मात्र इसलिए केंद्र की महती योजना का लाभ जनता को नहीं मिलने दे रही, क्योकिं यह जनहितैषी योजना भाजपा सरकार की है.
- छत्तीसगढ़: सुकमा के तुमालपाड़ में पहली बार फहराया तिरंगा, जवानों के साथ ग्रामीणों ने मनाया गणतंत्र दिवस, देखें वीडियो…
- मंत्री Aman Arora ने फहराया झंडा, बोले- “यहां बाबा साहब की बदौलत हूं”…
- साढ़ू भाई की बिगड़ी नियतः बच्चे के इलाज के लिए जोड़े पैसे चुराए, अब पुलिस गिरफ्त में
- Bihar News: नालंदा और सिवान में 2 दिन रहेगी बिजली कटौती, चलेगा मरम्मत का काम
- CG Accident News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दुर्घटना में पिता-बेटी की मौत, ड्राइवर मौके से फरार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक