MLA Ritlal Yadav Raid पटना। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दानापुर के कोटवा स्थित आवास और अभियंता नगर स्थित आवास पर संयुक्त छापेमारी की गई। सिटी एसपी पश्चिम आर एस सरथ और दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है। भारी संख्या में एसटीएफ और बिहार पुलिस के जवान मौजूद है।
घर से नकद कैश मिलने की सूचना
एटीएस की टीम आर्म्स डिटेक्टर लेकर राजद विधायक के घर पहुंची थी। इसका उपयोग जमीन के अंदर गड़े हथियार को खोजने में किया जाता है। जानकारी के अनुसार विधायक के घर से प्रतिबंधित अथवा गैर लाइसेंसी हथियार नहीं मिले। लेकिन, तीन-चार लाख नकद बरामद होने की चर्चा है। वहीं, रंगदारी मांगने की बाबत भी साक्ष्य मिलने की बात सामने आई है।
गौरतलब है कि पूर्व में हुई छापेमारी के दौरान उनके घर से हथियार मिला था, जिसमें उनके निजी अंगरक्षक को भी जेल भेजा गया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें