जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायक सफिया जुबेर बड़ा बयान दिया। विधानसभा में बजट की अनुदान मांगों में हो रही चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक साबिया जुबेर ने खुद को और मेव समाज को भगवान राम और कृष्ण का वंशज बता दिया।
उन्होंने आगे कहा कि मेव समाज के लोग अलवर, नूंह और भरतपुर जहां श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था वहां बसते हैं। इस बारे में उन्होंने आगे कहा कि मैंने सच जानने के लिए पूरा इतिहास निकलवाया है। इसमें जानकारी मिली है कि मेव लोग तो राम और कृष्ण जी के वंशज हैं।
साबिया जुबैर इतना कहने पर भी नहीं रूकी। अपनी बातों को रखने हुए उन्होंने कहा कि भले ही धर्म परिवर्तन हो गया हो लेकिन आदमी का खून तो नहीं बदलता हैं। खून तो राम और कृष्ण का ही है। उन्होंने यह भी कहा कि मेव को मेवा समझें आप 10 साल में देखना हम कहां पहुंचते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र