छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले में कोल इंडिया के खदानों से कोयला, लोहा और डीजल चोरी के संबंध में अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. विधायक ने इस पूरे मामले में उच्च स्तर की एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है. वहीं अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया है.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ”दुर्भाग्य यह है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के कोरबा जिले में पदस्थ पुलिस अधिक्षकों की भूमिका संदिग्ध और संदेहास्पद है. इतनी जानकारी पत्रकार जनप्रतिनिधी और आम जनता में है इसके बावजूद भी निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करना और राष्ट्र की सम्पत्ति की लूट में मूकदर्शी बने रहना सहभगिता और राज्य सरकार की अत्यधिक राजनीतिक दबाव को दर्शाता है. ऑल इंडिया सर्विसेस के अधिकारियों की इस भूमिका से पूरे छत्तीसगढ़ की जनता स्तब्ध है”.

एसपी की भूमिका संगीन- विधायक

विधायक ने स्थानीय पुलिस द्वारा सहयोग ना मिलने का आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा है कि ”पूरे प्रकरण में एसईसीएल के कर्मचारियों और तैनात सुरक्षा बलों को खदानों से कोयला, डीजल और लोहा चोरी में स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है. शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. एफआईआर भी नहीं किया जा रहा हैं.” उन्होंने पत्र में लिखा कि ”चोरी के गैंग स्थानीय पुलिस के संरक्षण में अतिसक्रिय है और जिला पुलिस अधीक्षक जो कि एक आईपीएस अधिकारी हैं कि भूमिका भी संगीन हैं.

विधायक द्वारा अमित शाह को लिखा पत्र-

इसे भी पढ़ें : भाजपा में इस्तीफे की बारिश : मंडल अध्यक्ष के बाद दर्जनों नेताओं ने अपना इस्तीफा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजा