शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर– बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने एसपी पर चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हटाने का आरोप लगाया है. शैलेष पांडेय ने बताया कि उसे दो सिपाही की सुरक्षा मिली थी, जिसे चुनाव के दौरान ही एसपी ने छीन ली. शिकायत के बाद एक सिपाही सुरक्षा में वापस किया गया.

पूरी सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक के सामने कई बार गिड़गिड़ा चुके हैं, लेकिन नहीं दे रहे. विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि ऐसी ही लापरवाही के कारण भीमा मंडावी की हत्या हो गई, फिर भी पुलिस अधीक्षक समझ नहीं रहे. मेरे कहने का भी असर नहीं हुआ है.

इस आरोप को बिलासपुर एसपी अभिषेक मीणा ने निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा का मामला पीएचक्यू में बनी कमेटी देखती है. चुनाव के समय हटी होगी. विधायक ने मुझसे एक बार एक सिपाही की मांग की थी. वो मैंने दी थी. बाकी चुनाव के बाद बल खाली होने पर मिल जाएगी.