शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। विधायक शैलेश पांडे और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के बीच हुए धक्का-मुक्की के मामले में दोनों नेता आज पीसीसी की जांच कमेटी के सामने पेश हुए। दोनों नेताओं ने जांच कमेटी के सामने अपना-अपना पक्ष रखा।

कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के बाद शैलेष पाण्डेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का बर्ताव निंदनीय है। मैं ने जांच कमेटी से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तैयब हुसैन ने भी जांच कमेटी के सामने अपना बयान दर्ज कराया। मीडिया से बात करते हुए तैयब हुसैन ने कहा कि उन्होंने अपनी बात जांच कमेटी के सामने रख दी है जो सच्चाई थी वो बता दिया। मैं संगठन का कार्यकर्ता हूं, संगठन की बात निर्णय मान्य होगा। बीस साल से कांग्रेस का काम कर रहे हैं नए और पुराने कांग्रेस नेता के लिए बिना भेदभाव हम काम कर रहे हैं।

इधर जांच कमेटी के सदस्य चुन्नी लाल साहू ने कहा कि सभी बयान लिया जा रहा है जो भी प्रत्यक्षदर्शी है उसका बयान ले रहे हैं। विधायक ने उनके साथ दुर्व्यवहार की शिकायत पीसीसी से की थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद पीसीसी को रिपोर्ट बना कर दे दिया जायेगा। जांच कमेटी के पहुंचने से छत्तीसगढ़ भवन में गहमगहमी का माहौल रहा।

VIDEO : कांग्रेस म बवाल होगे ! ब्लॉक अध्यक्ष और विधायक ने एक-दूसरे को दिया धक्का ! अध्यक्ष ने कहा- ‘अगले विधानसभा में तुम्हें बदल देंगे’