बिलासपुर- साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड,एसईसीएल ने कोटा से लौटकर बिलासपुर पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं के रहने,खाने सहित दूसरी सुविधाओं के लिये 20 लाख रुपये की सहायता राशि जारी कर दी है.बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा क्वेरेंटाइन सेंटर में रह रहे छात्र-छात्राओं की व्यवस्था के लिये एसईसीएल से मदद की मांग की गई थी, जिस पर तत्काल अनुमति प्रदान करते हुए एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से इन छात्र-छात्राओं के रहने,खाने,चिकित्सा सहित तमाम सुविधाओं के लिये सीएसआर मद से 20 लाख रुपये की राशि जारी की गई है.
एसईसीएल की ओर से इस आशय का पत्र बिलासपुर कलेक्टर को भेजा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के आधार पर कंपनी ने सीएसआर मद से इसे अनुमोदित किया है.इस पत्र में बताया गया है कि बीस लाख रुपये की एकमुश्त राशि जिला प्रशासन को मुहैया करा दी गई है और इस पैसे का खर्च जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से किया जा सकेगा.इस पत्र में सीएसआर मद से किये जाने वाले खर्च की नियम और शर्तों का विस्तृत विवरण दिया है.
विधायक शैलेष पांडेय ने जताया एसईसीएल का आभार-
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि एसईसीएल बिलासपुर द्वारा कोटा से आये बच्चों,जिनको कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये सुरक्षित रखा गया है,उनकी सुविधा के लिये 20 लाख रुपये दिये गये हैं.उन्होंने कहा कि मैं एसईसीएल के सभी अधिकारियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं,जो इस संकट के समय बिलासपुर का साथ दिया.