सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम बलंगी व जोगयानी में शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते भी सम्मिलित हुईं. इसे भी पढ़ें : उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने लामबंद हुई ABVP, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में लगाया गड़बड़ी का आरोप…

इन शिविर स्थलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन के आगमन पर ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया. मोबाइल वैन के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों से ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के उद्देश्य की जानकारी आमजनों को दी गई.

इसे भी पढ़ें : केरल में कॉलेज प्रोफेसर की हथेली काटने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 13 साल पुरानी घटना में NIA को मिली सफलता…

विधायक ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें : अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह, गांवों से शहर तक दीपावली सा त्योहार मनाने की तैयारी

शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए तथा उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया. शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में स्वास्थ्य जांच तथा आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई.