रामकुमार यादव, अंबिकापुर. बतौली के बीएमओ ने सीतापुर विधायक पर अस्पताल के एंबुलेंस चालक से मारपीट करने और गाली गलौज का आरोप लगाया है. बतौली के खंड चिकित्सा अधिकारी संतोष सिंह ने कहा कि सीतापुर में एक हादसे के बाद घायलों को अस्पताल लाने में देरी हुई. इस बात से नाराज होकर भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने एंबुलेंस ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया. BMO को भी सस्पेंड करने की सिफारिश कर दी. वहीं इस मामले में विधायक टोप्पो का कहना है कि मैंने थप्पड़ नहीं मारा है. भीड़ में से किसी ने गाली गलौज की थी. लापरवाही बरतने पर बीएमओ को निलंबित करने की अनुशंसा की बात कही थी.

बीएमओ डॉ. संतोष सिंह

बता दें कि 10 अगस्त को एक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई थी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरोप है कि घायल युवक को समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, जबकि अस्पताल में दो एंबुलेंस खड़ी थीं. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक रामकुमार टोप्पो मौके पर पहुंचे. आरोप है कि इसी बात से गुस्सा होकर उन्होंने जीवन दीप समिति के एंबुलेंस ड्राइवर मनोज कुमार को थप्पड़ मार दिया. खंड चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करने की अनुशंसा कर दी. विधायक द्वारा निलंबन की अनुशंसा के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी ने विधायक टोप्पो पर एंबुलेंस ड्राइवर से मारपीट का आरोप लगाया है.

बीएमओ डॉ. संतोष सिंह ने कहा, अगर निलंबित किया गया तो स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर बैठेंगे. अस्पताल के सभी डॉक्टर OPD सेवाएं बंद कर देंगे. वहीं इस मामले में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा है कि भीड़ में से किसी ने गाली गलौज किया था. इलाज में विलंब के कारण उन्होंने बीएमओ को निलंबन की बात कही थी. किसी के साथ मारपीट नहीं किया है.