सुलतानपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर अभद्र टिप्‍पणी करने के मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्‍ली से विधायक सोमनाथ भारती जिला जेल से मंगलवार को रिहा हो गए। रिहाई के बाद विधायक ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

विधायक ने कहा कि यूपी की जेल व्यवस्था देखकर ही सरकार की विफलता का अंदाजा हो जाता है. यूपी में गलत देखूंगा तो बोलूंगा सरकार मुझे जेल में रखे या फांसी पर चढ़ा दे। कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि योगी की संविधान से आस्था खत्म हो चुकी है। वह संवैधानिक मूल्यों को दरकिनार कर रहे हैं। तानाशाही के जरिए विपक्षियों का मुंह बंद करना चाहते हैं। हम उनमें से नहीं हैं। उनकी राजनीतिक विफलता, अस्पताल, स्कूल की बदहाली के बारे में लोगों को बताएंगे.

आगे सोमनाथ भारती ने कहा कि राज्य में हर व्यक्ति यही कह रहा है कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल लग गया है। कांग्रेस ने घोषित आपातकाल लगाया था, लेकिन यह सरकार अघोषित रूप से सत्यता बयान करने से रोक रही है.