लखनऊ. भाजपा को इन दिनों अपनों की ही करतूतों से शर्मिंदा होना पड़ रहा है. पार्टी के एक विधायक जी के होनहार सुपुत्र ने अपनी ही पार्टी के प्रधानमंत्री औऱ मुख्यमंत्री को जमकर गरियाया. जब उनकी गाली-गलौच की आडियो वायरल हुई तो पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरु की. अब नेता पुत्र भागे-भागे फिर रहे हैं.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी विधायक के बेटे के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बीएचयू के शोध छात्र इतेंद्र चौबे की ओर से लंका थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर समाज का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. वायरल ऑडियो में एसएसपी और डीएम के खिलाफ भी अपशब्द कहे गए हैं और किसी को मारने की धमकी भी दी जा रही है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक, ऑडियो में आवाज भदोही के बीजेपी विधायक के पुत्र दीपक त्रिपाठी की है. लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. उधर मामला दर्ज होने के बाद विधायक जी सफाई देते फिर रहे हैं कि उनके बेटे को फर्जी फंसाया जा रहा है.