अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के नोखा प्रखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से जारी बिजली संकट को लेकर अब राहत की उम्मीद जगी है। लगातार हो रही बिजली कटौती, लो-वोल्टेज और तकनीकी खामियों से परेशान उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नोखा विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी ने मामले में संज्ञान लिया है।
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
बुधवार को विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में नोखा प्रखंड के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में निर्बाध और सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
जर्जर तार और ट्रांसफार्मर बदलने पर जोर
बैठक के दौरान विधायक ने जर्जर विद्युत तारों, खराब ट्रांसफार्मरों और लो-वोल्टेज की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिजली जैसी मूलभूत सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
विधायक ने स्पष्ट कहा कि बिजली संकट से आम नागरिकों के साथ-साथ किसान और छात्र भी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में यदि कोई कर्मी कार्य में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जल्द सुधार का आश्वासन
वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने विधायक को भरोसा दिलाया कि चिन्हित समस्याओं पर त्वरित कार्य शुरू कर दिया गया है और आने वाले दिनों में नोखा प्रखंड में बिजली आपूर्ति की स्थिति में स्पष्ट सुधार देखने को मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


