रायपुर। कोरोना वैक्सीन में तेजी लाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. आज संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने वैक्सीनेशन में जागरूकता लाने सड़कों पर उतरे. वैक्सीन लगवाने और तेजी लाने लोगों के बीच ऑटो से वार्ड-वार्ड में पहुंचे. हाथ में माइक थामे लोगों को बोल रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है. विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस ने वैक्सीनेशन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया है. इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में नहीं के बराबर वैक्सीन के वेस्टेज हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन में भी देश में आगे है.
रायपुर लंबे समय के बाद अनलॉक हुआ है. संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय जनता के बीच नए तरीकों से अपनी बात पहुंचाने की तरकीब निकाली. आज से खुद ऑटो लेकर वार्ड-वार्ड में लिकल पड़े. खुद माइक संभाल कर सभी का वैक्सीनेशन करवाने बोलते देखे गए. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिन जरूरी है. इस दौरान विकास उपाध्याय खुद को ऑटो चलाते देख लोग अपने घरों से निकल कर विधायक से मिलकर अपनी बात भी रख रहे थे.
इसे भी पढ़ें-
- वैक्सीनेशन है जरूरी: CM भूपेश ने 48 दिन बाद लगवाया टीका का दूसरा डोज, प्रदेशवासियों से की ये अपील
- छत्तीसगढ़ में ‘यास’ अलर्ट: झारखंड और ओडिशा की सीमा से सटे जिलों में पड़ेगा तूफान का असर
- छत्तीसगढ़ में इंसानियत शर्मसार: 7 साल की बच्ची के साथ रेप, फिर हत्या कर कुएं में फेका शव
विकास उपाध्याय ने लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की. इसके बचाव के सावधानियां को भी समझते नजर आए. विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना काल में इससे लड़ने देश भर में सभी राज्यों से अच्छा काम किया है. वैक्सीनेशन के मामलों में भी आगे है. छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना से लड़ाई के मामले में एक उदाहरण बन चुका है. वैक्सीन के वेस्टेज के मामले में भी नहीं के बराबर है. इस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार एक आदर्श प्रदेश की तरह इस काल को जनता के अनुरूप बनाये रखने सफल हुआ है.
https://youtu.be/-3ZUMR4t0mg
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक