रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने बीजापुर में कई केंद्रीय एजेंसियों के काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एजेंसियां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रही हैं.

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने विधानसभा में स्पीकर से अनुमति लेकर केंद्रीय एजेंसियों की बीजापुर में सक्रियता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आईबी के अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं.

इस बाबत विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री बघेल को भी पत्र लिखा है और इसमें हस्तक्षेप की माँग की है, ये कोई पहला मामला नहीं है जब सरकारी एजेंसियों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगे हो, इससे पहले भी कई आरोप लगे है अब iB और दूसरी एजेंसियों की संलिप्तता कई सवाल खड़े करती है.

विक्रम मंडावी के अनुसार, बस्तर के अंदर केंद्रीय एजेंसी द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं को डराने का काम किया जा रहा, ब्लॉक अध्यक्ष के पास फोन आना और कहना भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ न लिखे, एजेंसियों के द्वारा इस तरह के हथकंडे अपनाकर विपक्षी दलों को चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है, अब केंद्रीय गृह मंत्री को भी पत्र लिखने की बात कर रहे है.

ये भी पढ़ें-

इसे भी पढ़ें –