राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना के कहर की वजह से प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। ऐसे में बीजेपी विधायक ने अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बोर्ड परीक्षा की फीस वापस करने का आग्रह किया है।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने CM शिवराज को एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जमा कराई गई छात्रों की फीस को वापस करने की मांग की है।

बोर्ड पर नहीं आया कोई भार

नारायण त्रिपाठी ने पत्र के जरिए कहा है कि इस बार परीक्षाएं नहीं हुई हैं। ऐसे में बोर्ड पर कोई भार नहीं आया है। आंसर शीट भी नहीं खरीदने पड़े हैं। कोरोना काल में ऐसे भी पालक परेशान हैं। सभी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बच्चों की फीस वापस लौटा देनी चाहिए।

अभिभावकों को मिलेगी राहत

गौरतलब है कि इस बार कोरोना की दूसरी लहर की वजह से एमपी में 10वीं और12वीं बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थी। लेकिन स्कूल वालों की तरफ से अभिभावकों से पहले ही फीस वसूल ली गई थी। आर्थिक परेशानियों के बावजूद बच्चों के माता-पिता ने परीक्षा फीस दी थी, जिन्हें अगर वापस कर दिया जाता है तो पालकों को बड़ी राहत मिलेगी।