अमित पांडेय, खैरागढ़. जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम जोम के ग्रामीण आज बदहाल सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर आज जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे. बता दें कि इसी सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव बहिष्कार और राजनीतिक पार्टियों के गांव में प्रवेश वर्जित किया था. गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं नारे का बैनर पोस्टर भी लगाया था.
ग्रामीणों की चेतावनी के बाद कांग्रेस की विधायक और भाजपा के सांसद दोनों ने इस सड़क को चुनाव के बाद बनाने की बात कही थी. चुनाव बीत गया है, संयोग से ग्रामीणों को वादा करने वाले दोनों नेता, भाजपा सांसद संतोष पांडे और कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा फिर से जीतकर आ गए हैं, लेकिन ग्राम ज़ोम और ओटेबंद की सड़क अब पहले से और भी बदतर स्थिति में आ गई है. इसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्कूली बच्चों के लिए ये सड़क किसी मुसीबत से कम नहीं है.
खराब सड़क के कारण गांव में नहीं जाती बस
मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. साथ ही ये रास्ता कीचड़ से सराबोर है. इसके कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है. गांव के कई बच्चे स्कूल बुंदेली और परपोड़ी जाते हैं. रोड की दयनीय स्थिति होने के कारण स्कूली बस गांव तक ना पहुंचकर तेंदुभांठा और बुंदेली के बीच महावीर चौक के पास तक ही आ पाती है. इस हिसाब से बच्चों एवं उनके परिजनों को गांव से 2 किमी दूर पैदल सफर कर महावीर चौक तक जाना पड़ता है. यहां के ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग पीडब्ल्यूडी, कलेक्टर, विधायक, सांसद, मंत्री और तमाम जनप्रतिनिधियों से कई बार कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. आज एक बार फिर परेशान ग्रामीण कलेक्टर आफिस पहुंचे और सड़क मरम्मत की मांग की है. इस पर एडीएम प्रेम कुमार पटेल ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक