मुकेश, प्रदीप, देवास/ अशोकनगर। मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ शिवराज सरकार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से प्रदेश में वैक्सीनेशन के महाअभियान की युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है तो, वहीं दूसरी तरफ सरकार नेता, विधायक और मंत्री भी अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को इस महाअभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित और न्योता दे रहे हैं. इसी तरह अशोकनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने लोगों को हल्दी और पीले चावल देकर लोगों इस वैक्सीन के महाअभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर MP में वैक्सीनेशन के महाअभियान की शुरुआत, बॉलीवुड के साथ ही देश विदेश से मिल रहा बड़ा समर्थन
बीजेपी विधायक ने बांटे पीले चावल
बता दें कि 21 जून को मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर महाअभियान शुरू किया जाएगा. जिसको लेकर अशोकनगर जिले में दस हजार लोगों को वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए 114 वैक्सीनेशन केंद्र तैयार किए गए हैं. अधिक से अधिक लोग सेंटरों पर वैक्सीनेशन कराएं. इसके लिए अशोकनगर भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शहर भर में घर-घर घूम कर हल्दी और चावल भेंट कर सेटरों पर वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को आमंत्रित किया.
देवास में विधायक ने जागरुकता के लिए थामा माइक
वहीं देवास में भी इस टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि लोगों के बीच पहुंचकर जन जागरुकता अभियान चला रहे हैं. जिसको लेकर खातेगांव से विधायक आशीष शर्मा ने गांव गांव घूमकर माइक पर अनाउंस कर वैक्सीनेशन की अपील की. इसके अलावा देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से वैक्सीन लगवाने की अपील की हैं. बता दें कि जिले में 176 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें ः यहां वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही 75 साल की दादी, हर घर को बेटी मानकर पीले चावल देकर दे रही न्योता
दतिया से होगा शुभारंभ, 35 हजार लोग सेंटरों में रहेंगे तैनात
इस महाअभियान में 21 जून को प्रदेश में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए प्रदेश भर में 7000 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. अकेले राजधानी भोपाल में 600 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सेंटर में 5 सदस्यीय टीम मौजूद रहेगी. प्रदेश भर में 35 हजार लोग वैक्सीनेशन को सफल बनाने सेंटरों में तैनात रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस महाअभियान की दतिया से शुरुआत करेंगे. शिवराज 10ः45 बजे दतिया पहुंचेंगे, मां पीतांबरा के दर्शन के बाद वे इसकी शुरुआत करेंगे. दोपहर में मुख्यमंत्री भोपाल के अन्ना नगर के वैक्सीन सेंटर पहुंचेंगे. ग्वालियर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कमान संभालेंगे वहीं सभी मंत्रियों और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में रहकर जिम्मेदारी संभालेंगे.
इसे भी पढ़ें ः पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, हथकड़ी सहित कस्टडी से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक