हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है. साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी. यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है. एमपी की 230 विधानसभा सीटों में मौजूदा हालात क्या हैं, क्षेत्र की क्या स्थिति है, कौन सा विधायक कितने पानी में है ? इन सभी का जवाब अब विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड (vidhayak ji ka Report Card) देगा. लल्लूराम डॉट कॉम आपको सूबे के सभी विधायकों की परफॉमेंस और उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकतों के बारे में बताने जा रहा है. विधायक जी का Report Card में आज बात रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट की.

विधायक जी का Report Card: बड़ा मलहरा विधानसभा सीट पर दलबदलू MLA पर जनता का भरोसा, यहां से उमा भारती भी जीत चुकी हैं चुनाव

रतलाम ग्रामीण विधानसभा का इतिहास

रतलाम ग्रामीण विधानसभा 1977 में अस्तित्व में आई थी. जिसमें 10 बार के विधानसभा चुनाव में 4 बार बीजेपी ने और 6 बार कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. यहां से पहले विधायक बीजेपी से सूरजमल जैन रहे हैं। इस विधानसभा सीट में मतदाताओं की संख्या 204167 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 103360 और महिला मतदाताओं की संख्या 100803 है. वहीं 4 थर्ड जेंडर मतदाता है. यहां वर्तनाम में बीजेपी के दिलीप मकवाना विधायक है. उन्होंने 2018 के चुनाव में कांग्रेस के थावरलाल भूरिया को हराया था. मकवाना को 79806 वोट तो भूरिया को 74201 वोट मिले थे.

2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर मथुरालाल (बीजेपी) ने 77367 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस की लक्ष्मी देवी खरादी को 26969 मतों के अंतर से हराया था. उनको 50398 वोट मिले थे.

विधायक जी का Report Card: बिजावर विधानसभा में कांग्रेस-सपा के बागी MLA को क्या फिर सिर आंखों पर बैठाएगी जनता, जानिए क्या कहता है समीकरण ?

समस्या

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के लोग खेती पर निर्भर हैं. यहां मुख्य रूप से कपास और सोयाबीन की खेती की जाती है. विधायक ने नए तालाब बनाने का वादा किया था. लेकिन नए तालाब अब तक नहीं बनाए गए. क्षेत्र में बिजली कटौती भी एक बड़ी समस्या है. विधायक ने खेतों तक जाने के लिए रास्ता बनाने का भी वादा किया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ. साथ ही नल जल योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है, जिससे उनको हैंडपैंप का पानी पीना पड़ रहा है.

विधायक जी का Report Card: ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में इस बार भी कांग्रेस MLA का पलड़ा मजबूत, BJP और ‘AAP’ देगी कड़ी टक्कर, जानें क्या है समीकरण ?

लोगों में नाराजगी

चर्चा के दौरान विधायक दिलीप मकवाना से ग्रामीणों में बड़ी नाराजगी देखने को मिली. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में विधायक मेल मुलाकात नहीं करते हैं. पहले विधायक शिक्षक थे। पढ़ाने आते थे तब जरूर आकर हाथ मिला लिया करते थे, लेकिन जब से विधायक बने हैं वह कार के अंदर से ही हाथ दिखाकर रवाना हो जाते हैं.

विधायक जी का Report Card: 30 साल से कैंट का किला फतेह नहीं कर पाई कांग्रेस, कैंटोनमेंट विधानसभा में 7वीं बार भी BJP का पलड़ा भारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus