मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई में बीएसपी प्रंबधन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पहले ही सांसद विजय बघेल और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बीएसपी कर्मचारियों की समस्याओं को ठीक करने रिटेंशन के फैसले को बदलने के लिए 10 दिनों का समय दिया है। वहीं इस तुगलकी फैसलों के खिलाफ कर्मचारियों और अधिकारियों के हक के लिए विधायक देवेंद्र यादव सत्याग्रह पर बैठ हुए हैं। देवेंद्र यादव ने अपना उपवास तीसरे दिन भी खत्म नहीं किया। बीएसपी प्रबंधन की ओर से आज आए प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद विधायक यादव ने कहा कि जब तक डायरेक्टर इंचार्ज से चर्चा नहीं होगी वे अपना उपवास नहीं तोड़ेंगे। भिलाई को बिकने से बचाने के लिए बैठे रहेंगे।
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि शहर की बसाहट को जिंदा रखने और शहर को बचाने के लिए वे सत्याग्रह पर बैठे हैं। उनका झगड़ा बीएसपी प्रबंधन से नहीं बल्कि उनकी बनाई पॉलिसी से है। उन्होंने बताया कि बीएसपी के डॉयरेक्टर इंचार्ज का ऑपरेशन हुआ है, इसलिए वे तीन दिनों तक नहीं मिल पाएंगे। बीएसपी के अधिकारियों ने उन्हें अनशन खत्म करने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया है। वे तब तक उपवास में रहेंगे जब तक उनकी डीआईसी से चर्चा नहीं होती।


भिलाई को बिकने से बचाएंगे, राहुल गांधी को देंगे जानकारी : यादव
बता दें कि आज सुबह 11 बजे बीएसपी के अधिकारी, एसडीएम हितेश पिस्दा और सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी चर्चा करने सत्याग्रह स्थल पहुंचे थे, लेकिन चर्चा का समय शाम 4 बजे रखा गया। इसके बाद शाम को बीएसपी की ओर इस्पात भवन से जीएम अतुल नऊटीयाल, आईआर से जीएम जेएन ठाकुर चर्चा करने पहुंचे थे, लेकिन देवेंद्र यादव ने उन्हें वापस लौटा दिया। इधर विधायक देवेन्द्र यादव का समर्थन करने युवा कांग्रेस सहित कई सेक्टर से महिलाएं भी पहुंची थीं। विधायक ने कहा कि हम भिलाई को बिकने से बचाने के लिए बैठे हैं। इस बात की सूचना सांसद राहुल गांधी को भी देंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


