देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी विधानसभा के सीटिंग विधायक का बीजेपी ने टिकट काट दिया है। टिकट कटने से जहां विधायक निराश हैं वहीं तो वहीं कई गांवों में इसे लेकर जश्न मनाया जा रहा है।
दरअसल पौड़ी विधानसभा से बीजेपी के मुकेश कोली विधायक हैं। ग्रामीणों की मानें तो विधायक ने न तो गांवों के विकास की तरफ ध्यान ही दिया और न ही ग्रामीणों की समस्याओं की तरफ ही।
ग्राम प्रधान कई दफा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक के पास पहुंचते थे लेकिन विधायक ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया।
बताया जा रहा है कि खराब परफॉरमेंस की वजह से पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। कांग्रेस टिकट कटने के पीछे की वजह विधायक पर 25 प्रतिशत की कमीशनखोरी के आरोपों को मानती है।