रायपुर। भिलाई नगर निगम चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसके साथ भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. यही नहीं मतदान कक्ष से कांग्रेस चिन्ह निशान के बैलेट पेपर का फोटो वायरल हो रहा है.

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपनी शिकायत में मतगणना स्थल में किसी भी सुरक्षा प्राप्त जनप्रतिनिधि का प्रवेश कर सुरक्षा कर्मियों के साथ निरीक्षण करने और स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. इसके साथ उन्होंने विधायक देवेन्द्र यादव के मतगणना स्थल जाकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने और मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाकर कांग्रेस प्रत्याशी को ठपा लगे फोटो खींच वाट्सएप ग्रुप में शेयर करने का स्क्रीनशॉट भेजा है.

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के अलावा भाजपा चुनाव विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेशचंद्र गुप्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन, स्ट्रांग रूम में निरीक्षण करने जाने और वहाँ मौज़ूद अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकाने के मामले में विधायक देवेंद्र यादव को तत्काल गिरफ़्तार करने के आदेश देने की मांग की है. गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सत्ताबल की धौंस दिखाकर चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के तमाम अनैतिक हथकंडे आजमाने के बाद अब इस तरह की शर्मनाक हरक़तों पर भी उतर आई है.

भाजपा चुनाव विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरीय निकाय के चुनावों में कांग्रेस की तयशुदा हार से डरे-सहमे हैं, और विधायक को स्ट्रांग रूम में भेजकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं. उक्त विधायक ने स्ट्रांगरूम पहुँचकर मतगणना अधिकारियों को डराने-धमकाने का दुस्साहस किया और मनोनुकूल चुनाव नतीजे नहीं आने पर स्थानांतरण की धमकी भी दी है. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर किसी भी सुरक्षा प्राप्त जनप्रतिनिधि का प्रवेश कर सुरक्षा कर्मियों के साथ निरीक्षण करना तथा स्ट्रांग रूम में प्रवेश करना आचार संहिता का उल्लंघन है.

गुप्ता ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई कि मतदान कक्ष से कांग्रेस चुनाव चिह्न पर मतदान किए बैलेट पेपर की मोबाइल पर फोटो खींचकर सार्वजनिक करने पर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. निकाय चुनावों में अपनी तयशुदा हार से भयभीत कांग्रेस नेता प्रदेशभर में इसी तरह आचार संहिता का उल्लंघन कर चुके हैं. बिलासपुर में कांग्रेस विधायक व महापौर ने मतदान के दौरान अनधिकृत तौर पर मतदान केंद्र में घुसकर और आचार संहिता का उल्लंघन कर अपनी राजनीतिक कुंठा का प्रदर्शन कर चुके हैंं.

देखिए वीडियो :

https://youtu.be/ddrjdo-vcGw