MLC 2025, Jake Fraser-McGurk: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के तीसरे सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन के तीसरे मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स को 32 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो जैक फ्रेजर मैकगर्क रहे हैं.

MLC 2025, Jake Fraser-McGurk: जो खिलाड़ी आईपीएल 2025 में रनों के लिए तरस गया था उसने अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के तीसरे सीजन में धमाकेदार आगाज किया है. इस खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया है.

बात हो रही है आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क की, जिन्होंने लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी तूफानी पारी से ना सिर्फ अपनी टीम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न को जीत दिलाई, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है.

38 गेंदों पर 88 रन ठोके (MLC 2025, Jake Fraser-McGurk)

दाएं हाथ के युवा ओपनर मैकगर्क के लिए यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि खुद को साबित करने का मंच था. उन्होंने 38 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 11 छक्के शामिल थे. उनका 231.58 का स्ट्राइक रेट इस बात का सबूत है कि उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. हर शॉट में उनका आत्मविश्वास और आक्रामकता साफ झलक रही थी.

आईपीएल से MLC तक, फॉर्म में वापसी की कहानी

मैकगर्क का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है, क्योंकि आईपीएल 2025 में उनका समय बेहद कठिन था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले गए 6 मैचों में वह मात्र 55 रन बना पाए थे और उनका औसत सिर्फ 9.16 का था. खराब फॉर्म और आलोचनाओं के बीच उन्हें सीजन के बीच में ही बाहर कर दिया गया, इसके बाद उन्हें नेशनल टीम ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया, लेकिन MLC में उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन ने दिखा दिया कि मैकगर्क हार मानने वालों में से नहीं हैं.

लॉस एंजिलिस के खिलाफ पारी ने बदली बाजी (MLC 2025, Jake Fraser-McGurk)

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की बल्लेबाजी शुरुआत में दबाव में थी, लेकिन मैकगर्क ने आते ही गेंदबाजों पर आक्रमण करना शुरू कर दिया. उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए और लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को बौना साबित कर दिया. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 219 रन बनाए और फिर लॉस एंजिलिस की टीम को 187 रनों पर रोककर 32 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.

मैकगर्क ने कहा- अभी और दिखाना बाकी है

मैच के बाद मैकगर्क ने कहा, ‘मैंने कठिन समय देखा है, लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है. मेरा लक्ष्य हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाना है, और मैं खुश हूं कि मैंने अपनी भूमिका निभाई. मैकगर्क ने इस बयान से साफ कर दिया कि वह आने वाले मुकाबलों में भी विपक्षी टीमों के लिए खतरनाक साबित होने वाले हैं.

आलोचकों का करारा जवाब (MLC 2025, Jake Fraser-McGurk)

मैकगर्क ने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वह किसी भी फॉर्मेट में खुद को साबित कर सकते हैं. यह पारी उनकी कमबैक कहानी के रूप में दर्ज हो चुकी है और क्रिकेट जगत अब उनके अगले मैच का इंतजार कर रहा है. इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया को फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है. डेविड वॉर्नर ने संन्यास लेनेके बाद इस प्लेयर को ही अपना उत्तराधिकारी बताया था.