कुमार प्रदीप/गोपालगंज: जन सुराज पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अफाक अहमद सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव जीतने के बाद आज सुर्खियों में हैं. अफाक अहमद पिछले 2 साल से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ जुड़े है और शिक्षकों की समस्या को वह सदन तक बेबाक तरीके से उठाते हैं, लेकिन आज भोरे विधानसभा पहुंचे एमएलसी को शिक्षकों की दो टूक सुननी पड़ गई. बैठक में उपस्थित शिक्षकों को इस बात की नाराजगी थी कि. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने क्षेत्र का दौरा नहीं किया. हालांकि बैठक के दौरान शिक्षकों की नाराजगी पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
भोरे में आयोजित था बैठक
दरअसल, अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सारण निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी अफाक अहमद आज भोरे विधानसभा के भोरे बाजार स्थित श्लोका इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे थे, जहां विद्यालय के संस्थापक सत्य प्रकाश तिवारी और जन सुराज के कार्यकर्ता और शिक्षकों के द्वारा उन्हें पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान शिक्षकों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा और विलंब से भोरे विधानसभा पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की. हालांकि अपने संबोधन में एमएलसी ने कहा कि मैं पहले भी भोरे विधानसभा का भ्रमण कर चुका हूं, लेकिन आप लोगों के बीच हमारी बैठक नहीं हो पाई.
सरकार के सामने उठाई आवाज
हालांकि अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव जीतने के एक दिन बाद केके पाठक शिक्षा विभाग के अपर सचिव बनाए गए थे और उनके कार्यकाल के दौरान लगातार शिक्षकों को प्रताड़ित किया गया. उन पर अवमानना के कई मामले चल रहे हैं. शिक्षकों को प्रताड़ित करने वाले के के पाठक को हर हाल में जेल जाना पड़ेगा. हमने इसको लेकर लगातार सरकार के सामने अपनी आवाज उठाई है.
कैबिनेट मंत्री का ऑफर
वहीं, अपने संबोधन के दौरान एमएलसी ने कहा कि मुझे आप लोगों के बीच से हटाने के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने मुझे कैबिनेट मंत्री का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने आप लोगों के लिए उस ऑफर को ठुकरा दिया. मेरे पास कई बार बुलावा भेजा गया, लेकिन मैं सरकार के सामने कभी नतमस्तक नहीं हुआ. मैं पूर्ण रूप से जन सुराजी हूं.
तेजस्वी पर भी भड़के एमएलसी
वहीं, बीपीएससी आंदोलन को लेकर जब अहमद से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी तो नेता विरोधी दल के रूप में नहीं है. आखिर पूरे आंदोलन से तेजस्वी यादव कहा गायब हो गए. तेजस्वी यादव को युवाओं की याद क्यों नहीं आई. प्रशांत किशोर पर आरोप लगाना आसान है.
जाहिर की नाराजगी
वहीं, विपक्ष के लगाए गए आरोपी को लेकर जब एमएलसी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि बिहार में जो दो लोगों की सरकार चल रही है. वह लोग तो चाहते ही नहीं है कि कोई तीसरा फ्रंट आकर बिहार का कल्याण करें. वह तो आरोप लगाएंगे ही. उनका काम ही है लोगों के बीच भ्रामक बातों को रखना, लेकिन मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि जन सुराज पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. हम विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा. कोई भी जात कार्ड काम नहीं आएगा. राजद और जदयू की सरकार ने बिहार में सिर्फ पलायन और बेरोजगारी की आग में युवाओं को झोका है. जनता अब डबल इंजन और राजद से ऊब चुकी है. कार्यक्रम के दौरान. पार्टी नेता राजू बैठा, संजय पांडे, गुड्डू पांडे, सहित 3 दर्जन के ऊपर में शिक्षक और जन सुराज के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सरकारी नौकरी छोड़कर शुरू की पपीते की खेती, अब लागत से दोगुना कमा रहे हैं मुनाफा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें