लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ एक बार फिर राजधानी की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें अखिलेश यादव के गाय, गोबर और गौशाला पर दिये बयान का विरोध किया गया है. पोस्टर के जरिए समाज से माफी मांगने की मांग की गई है. ये पोस्टर भाजपा प्रदेश महामंत्री और एमएलसी सुभाष यदुवंश ने लगवाया है. उन्होंने अखिलेश के बयान को यादव समाज, सनातन धर्म और पशुपालन का अपमान बताया है.

बता दें कि बीते दिन कन्नौज में अखिलेश यादव ने एक बयान देते हुए कहा था कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं. हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे. उनके इस बयान पर जमकर पलटवार भी हुए. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
इसे भी पढ़ें : ‘जो रामजीलाल सुमन को गोली मारेगा…’,करणी सेना के नेता मोहन चौहान का फरमान, हत्या करने वाले को देंगे बड़ा इनाम
गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है…
मौर्य ने X पर लिखा था कि ‘किसान, खासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है. कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है. सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्त वादी में तब्दील होना तय है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें