बलौदाबाजार. मनरेगा कर्मचारी विगत 4 अप्रैल से नियमितीकरण और वेतनमान निर्धारण (पंचायत कर्मी अधिनियम 1966) को लागू करने की मांग कर रहे है. इसी कड़ी में बुधवार को कर्मचारियों ने अपनी मांग के समर्थन में बाइक रैली निकाली. विगत 4 अप्रैल से मनरेगा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.

कर्मचारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उनकी मांगो को पूरा नही किए जाने की वजह से मनरेगा के अंतर्गत सारे काम रुके हुए हैं. अपनी मांगों को मनवाने के लिए कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली और गांव करमदा पहुंचे.

CG NEWS: जमकर भ्रष्टाचार और बजी खतरे की घंटी! पार्षदों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, चलेगा कार्रवाई का चाबुक…

पूरा करे चुनावी वादा

कर्मचारी संघ की मांग है कि चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार उन्होंने कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था उसे पूरा करें. इसके अलावा नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए सभी मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए.

गांव-गांव में बताएंगे सरकार की वादाखिलाफी

इसके पहले कर्मचारी संघ विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने हवन-पूजन और मुंडन कराकर अपनी मांग कर चुका है. कर्मचारियों का कहना है कि अब वे गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे वादाखिलाफी के बारे में बताएंगे.