जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने वाले हैं. राजनीतिक पार्टियां और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के इस महापर्व की सफल बनाने में जुटे हुए हैं. प्रत्याशी और आयोग, दोनों की तरफ से अंतिम दौर की तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में एक प्रत्याशी तितर सिंह सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है.

लखपति और करोड़पति उम्मीदवारों के बीच राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जनता का प्यार पाने के लिए 70 वर्षीय तितर सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. वह गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से 32वीं बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. वह पहले 31 बार सरपंच से लेकर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जितनी बार भी तितर सिंह चुनाव लड़े हैं, हर बार उनकी जमानत जब्त हुई है. इस बार उनको जनता के आशीर्वाद की उम्मीद है. Read More – 35 साल के हुए Virat Kohli : क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खूब चला विराट का बल्ला, ये हैं उनके 35 खास रिकॉर्ड …

https://twitter.com/i/status/1721417994549756380

1985 में पहली बार नामांकन दाखिल किया था

करणपुर के गुलाबेवाला (25 एफ) गांव निवासी तितर सिंह एक मनरेगा मजदूर हैं. उन्होंने 1985 में पहली बार नामांकन दाखिल किया था. पांचवीं तक पढ़े सिंह ने अपना नामांकन भरने के लिए घर का सामान और बकरियां बेची हैं. उनकी इच्छा है कि अधिकतम बार नामांकन दाखिल करने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो. संपत्ति के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है. उनके 2 बेटों और 3 बेटियों की शादी हो चुकी है.